फिल्म अभिनेता गोविंदा बने राजनेता, लोकसभा चुनाव के बीच शिवसेना की ज्वाइन

मुंबईः लोकसभा चुनाव के बीच मशहूर अभिनेता गोविंदा ने मुंबई में आज शिवसेना ज्वाइन कर ली है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में गोविंद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी उनको मुंबई नॉर्थ वेस्ट से चुनाव लड़ा सकती है. 

इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा ज़मीन से जुड़े और सभी को पसंद गोविंदा का आज असली शिवसेना में मैं स्वागत करता हूं. 

वहीं गोविंदा ने कहा जय महाराष्ट्र. मैं सीएम शिंदे को धन्यवाद देता हूं. 2004-09 तक राजनीति में था. उससे बाहर आने के बाद मुझे नहीं लगा था मैं वापस आऊंगा. लेकिन 2010-24 इस 14 साल के वनवास के बाद वापस से शिंदे जी के रामराज्य में वापस आया हूं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों को लेकर ऐलान हो चुका है. 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक कुल सात चरणों में चुनाव कराए जाने है. जबकि 4 जून को मतगणना होगी.