भारत-मलेशिया के बीच फाइनल मुकाबला आज, इंडिया चौथी बार खिताब के नजदीक

नई दिल्लीः भारत ने जापान के खिलाफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को शून्य पर ही समेट दिया. अब 12 अगस्त को फाइनल में भारत का सामना मलेशिया से होगा. मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में रात 8:30 बजे से शुरू होगा.

सेमिफाइनल मुकाबले में मिली जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में 5वीं बार जगह बनायी है. इसके साथ ही चौथी बार टीम खिताब के दहलीज पर आ गय़ी है. भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है. जबकि मलेशिया की बात की जायें तो टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को 6-2 से हराते हुए खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की है. 

मलेशिया पर भारी भारतः
वहीं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड स्थिति को देखा जाये तो दोनों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके है. जिसमें से भारत ने 23 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि 7 मैचों में मलेशिया कब्जा करने में सफल हुई है. वहीं मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.