Bundi News: चार पैंथर की करंट से हुई मौत, डाबी वन खंड के बड़फू जंगल में हुआ हादसा; जंगल में टूटकर गिरी थी 33 केवी की लाइन

बूंदी : बूंदी जिले के डाबी वनखंड क्षेत्र में आज एक विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते चार पैंथर की मौत का मामला सामने आया है. डाबी वन खंड क्षेत्र के बडफू घने जंगल में 33 केवी का तार टूट जाने से वहां करंट की चपेट में आने से तीन गोवंश की मौत हो गई. 

इसी दौरान पेंथर ने गोवंश का शिकार की कोशिश की तो वह करंट की चपेट में आ गए इस दौरान दो नर मादा  पैंथर वह उनके दो शावक की मौके पर ही मौत हो गई हादसे की सूचना देर शाम गोवंश को ढूंढने गए चरवाहे ने दी सूचना के बाद मौके पर डाबी वन क्षेत्रीय अधिकारी संजय शर्मा टीम के पहुंचे. 

चारों पेंथर के शवों  को कब्जे में लेकर भवानीपुर नर्सरी में रखवाया गया है. जहां कल बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. एक दिन पूर्व भी एक पेंथर की हादसे में मौत होने से वन प्रेमियों ने दुख व्यक्त किया है.