Rajasthan: हनुमानगढ़ में नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 

इस बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि संगरिया पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नकली नोट चलाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 10 लाख रुपए के नकली और चिल्ड्रन बैंक के नोट बरामद किए हैं. 

एसपी के अनुसार आरोपियों से 84 नकली नोट मिले हैं और बाकि नोट चिल्ड्रन बैंक के हैं. एसपी सुधीर चौधरी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में रूपेश होमगार्ड का बर्खास्त जवान है और गैंग के सदस्य नोट दुगुने करने का झांसा देकर नकली नोट पकड़ा देते थे. 

जिसके बाद अधिकतर मामलों में होमगार्ड का बर्खास्त जवान रूपेश नकली पुलिस बनकर डील के समय छापा मारने पहुंच जाता था. जिस पर गिरोह के सदस्य पीड़ित से नकदी लेकर फरार हो जाते थे. इस संबंध में पुलिस ने जसपाल, रूपेश, रविंद्र और गुरजंट को गिरफ्तार किया है और गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.