राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, सरकारी गेहूं खरीद में केंद्र सरकार ने दी किसानों को राहत

श्रीगंगानगरः श्रीगंगानगर से राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जो कि किसानों के लिए राहत की सांस है. सरकारी गेहूं खरीद में केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. सिकुड़े व टूटे हुए गेहूं की सीमा को 6% से बढ़ाकर 20% तक छूट दी गई है. जबकि चमक विहीन गेहूं की सीमा की 70% तक की छूट दी गई है. 

इसके अलावा क्षतिग्रस्त व थोड़ा क्षतिग्रस्त की 6% तक की खरीद में छूट दी गई है. बता दें कि श्रीगंगानगर कलेक्टर लोकबंधु ने केंद्र सरकार को छूट के लिए पत्र लिखा था. जिसके बाद ये छूट दी गई है. सहायक निदेशक (एस एंड आर) डॉ.प्रीति शुक्ला ने आदेश जारी किए है.