ब्लैक-आउट से ऊर्जा महकमे में 'हाईवोल्टेज करंट' ! हाईलेवल कमेटी का किया गठन

कोटाः कोटा में देर रात ब्लैक आउट होने के बाद ऊर्जा विभाग एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है. पूरे घटनाक्रम को लेकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, अतिरिक्त मुख्य सचिव (एनर्जी) आलोक काफी गंभीर है. ACS (एनर्जी) आलोक के निर्देश पर हाईलेवल कमेटी गठित की गई है. 

इसके बाद JS गिरधर के निर्देशन में 4 सदस्यीय टीम कोटा जाएगी. कुछ देर में जयपुर से कोटा के लिए ये टीम रवाना होगी. घटना के कारण-पुनरावृत्ति रोकने को लेकर टीम रिपोर्ट देगी. 

बता दें कि रात करीब 8 बजे की घटना के बाद से करीब पूरा कोटा शहर अंधेरे में डूब गया. RVPNL के सिस्टम की खामी से कोटा में बिजली आपूर्ति बेपटरी नजर आई. सकतपुरा स्थित 220 केवी GSS पर फाल्ट से कोटा थर्मल की सभी यूनिट ठप हो गई. इसके साथ ही जवाहर सागर हाइड्रो प्रोजेक्ट से भी बिजली आपूर्ति बंद हुई.