एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट्स की हड़ताल का फ्लाइट संचालन पर असर, आज जयपुर से 4 फ्लाइट हुई रद्द

जयपुर: टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट्स की हड़ताल का फ्लाइट संचालन पर बड़ा असर हुआ है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की आज जयपुर से 4 फ्लाइट रद्द हुई है.

ये 4 फ्लाइट हुई रद्द
-सुबह 5:40 बजे दुबई की फ्लाइट IX-195 रद्द 
-दोपहर 12:15 बजे दिल्ली की फ्लाइट IX-769 रद्द
-शाम 6:25 बजे हैदराबाद की फ्लाइट IX-1229 रद्द
-रात 9:35 बजे बेंगलुरु की फ्लाइट IX-1767 भी रद्द

4 फ्लाइट्स के अराइवल-डिपार्चर में करीब 1 हजार यात्री प्रभावित हुए हैं. गौरतलब है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अचानक छुट्टी पर गए 200 से ज्यादा क्रू-मेंबर्स में से 30 को बर्खास्त कर दिया है. एयरलाइन ने बचे हुए कर्मचारियों से कहा कि आज शाम 4 बजे तक नौकरी पर लौट आएं. ऐसा न करने पर सबको निकाल दिया जाएगा.

बता दें कि ये सभी इम्पलॉई 7 मई की रात अचानक एक साथ छुट्टी पर चले गए थे. जिसकी वजह से मंगलवार रात और बुधवार को एयरलाइन को 100 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.