गहलोत कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले, अब पार्ट टाइम कार्मिकों को भी मिलेंगे सेवानिवृत्ति परिलाभ

जयपुर: गहलोत कैबिनेट-मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई. गहलोत कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.  अब पार्ट टाइम कार्मिकों को भी सेवानिवृत्ति परिलाभ मिलेंगे. 

राजस्थान पार्ट टाइम कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग रूल्स-2023 का अनुमोदन, अब पार्ट टाइम कार्मिकों को 3 लाख रुपए तक परिलाभ मिलेंगे. जयपुर में जेम बोर्स की स्थापना तथा विभिन्न संस्थाओं को भूमि आवंटन के फैसले, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम अमृता देवी के नाम से नामकरण का फैसला, जयपुर में राज्य का पहला जेम बोर्स बनेगा. जिला महिला विकास अभिकरणों के 9 परियोजना निदेशक राज्य कर्मचारी माने जाएंगे.

राजस्थान पार्ट टाइम कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग रूल्स-2023 के प्रारूप का अनुमोदन, पार्ट टाइम कार्मिकों को आर्थिक सहायता पैकेज मिलेगा. सेवा समाप्ति पर 2 से 3 लाख रुपए तक का पैकेज मिलेगा. ये परिलाभ विभागों में कार्यरत पार्ट टाइम कार्मिकों को सेवा समाप्ति, मृत्यु एवं सेवानिवृत्ति पर दिए जाएंगे. इन नियमों के बनने से पार्ट टाइम कार्मिकों की भर्ती में पारदर्शिता आएगी.