Rajasthan Election 2023: सचिन पायलट बोले- केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई ने आसमान छू लिया

झालावाड़: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई ने आसमान छू लिया जिस कारण गरीब आदमी का जीना हराम हो गया, भाजपा सरकार द्वारा किसानो केवल सम्मान निधि मे मात्र 2000रूपये और अरबपतियो का कर्जा माफ किया गया. 

पायलट गुरुवार की दोपहर खानपुर बकानी  विधानसभा क्षेत्र  के बकानी कस्बे मे  कांग्रेस प्रत्याशी  के समर्थन में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में गरीबों में आम जनों के लिए 11 महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की वह चलाई गहलोत सरकार के कार्यकाल में आम जन को महीने की 100 यूनिट व किसानों को महीने की 2000 यूनिट फ्री कर दी गई.  

साथ ही भामाशाह योजना समेत कई महत्वपूर्ण योजनाएं जनता के हित में शुरू की उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किया साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे तथा बाद में आने वाली 25 नवंबर को कांग्रेस के समर्थन मे मतदान कर प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की गई.