Aditya L-1 Update: इसरो ने एक बार फिर आदित्य एल-1 की बढ़ाई ऑर्बिट, अब पृथ्वी से सबसे ज्यादा दूरी 71,767 किलोमीटर

नई दिल्लीः इसरो ने 10 सिंतबर को सूर्ययान मिशन आदित्य एल-1 की एक बार फिर से ऑर्बिट बढ़ायी है. इसरो ने तीसरी बार मिशन की ऑर्बिट को बढ़ाया है. आदित्य L1 अब पृथ्वी की 296 किमी x 71,767 किमी की कक्षा में है. इसके बाद अब आदित्य एल-1 की दूरी पृथ्वी से सबसे ज्यादा दूरी 71,767 किलोमीटर और सबसे कम दूरी 296 किलोमीटर है. 

इससे पहले भी इसरो दो बार इसकी ऑर्बिट को बढ़ा चुका है. इसमें सबले पहले 3 सितंबर को आदित्य L1 की ऑर्बिट बढ़ाई थी. जब इसकी पृथ्वी की 245 Km x 22459 Km की कक्षा में भेजा गया था. इसके बाद पृथ्वी से सबसे कम दूरी 245 किमी और सबसे ज्यादा दूरी 22459 किमी हो गई थी. जबकि दूसरी बार 5 सितंबर को आदित्य एल-1 की ऑर्बिट को बढ़ाया गया था. तब इसे पृथ्वी की 282 किमी x 40,225 किमी की कक्षा में भेजा गया. जिसके बाद पृथ्वी से सबसे कम दूरी 282 किमी और सबसे ज्यादा दूरी 40,225 किमी थी.

मिशन का एल-1 बिंदु पर स्थापित होना चुनौतीः
गैरतलब है कि इसरो ने इस मिशन को 2 सितंबर को सुबह 11ः50 पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था. जिसे कुल 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर एल-1 प्वाइंट पर स्थापित होना है. जो करीब 120 दिन में पूरा सफर तय करेगा. जो कि चंद्रयान-3 की दूरी से तीन गुना अधिक है. एल-1 एक ऐसा प्वाइंट है जहां पृथ्वी और सूरज दोनों का गुरूत्वाकर्षण शून्य हो जाता है. हालांकि इसमें इसरो के लिए भारी खतरा भी रहने वाला है. क्योंकि अगर आदित्य एल-1 लक्ष्य़ बिंदु को भेदने में असफल हो जाता है तो ये सूरज की ओर चला जायेगा. जहां मिशन का जल के खाक होना तय है. 

प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य: सूरज की गर्म हवाओं की स्टडी करेगा.
विजिबल लाइन एमिसन कोरोनाग्राफ: सूरज की हाई डेफिनेशन फोटो खींचेगा.
सोलर अल्ट्रावायलेट इमेजिंग टेलिस्कोप: सूरज की अल्ट्रावायलेट वेवलेंथ की फोटो लेगा.
हाई एनर्जी L1 ऑर्बिटिंग एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर: हाई-एनर्जी एक्स-रे की स्टडी करेगा.
आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट: अल्फा पार्टिकल्स की स्टडी करेगा.
एडवांस्ड ट्राई-एक्सियल हाई रेजोल्यूशन डिजिटल मैग्नेटोमीटर्स: मैग्नेटिक फील्ड की स्टडी करेगा.