शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामला: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने किया अधिगम कोचिंग का मौका मुआयना, 3 दिन का नोटिस किया जारी

जयपुर: शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मुख्य आरोपी के गोपालपुरा स्थित अधिगम कोचिंग सेंटर का मौका मुआयना किया है. इस दौरान नापजोख में सेटबैक पर निर्माण और सड़क पर अतिक्रमण पाया गया है. इन दोनों मामले में जेडीए एक्ट की धारा 32, 72 के तहत अलग-अलग नोटिस दिए गए हैं. साथ ही अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है. इसके बाद जेडीए का प्रवर्तन दस्ते कार्रवाई करेगा. मामले के आरोपियों ने यह इमारत किराए पर लेकर कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था. 

बता दें कि मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के नेतृत्व में जेडीए की प्रवर्तन टीम शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी के अधिगम के नाम से चल रहे कोचिंग सेंटर पर पहुंची. सेंटर का संचालक मामले का मुख्य आरोपी है. टीम को यहां अनियमितताओं की शिकायत मिली थी. इस लिहाज से प्रवर्तन टीम ने जांच की. टीम को अवैध निर्माण, आवासीय में व्यवासायिक गतिविधि सहित अन्य पहलुोओं के बारे में जानकारी मिली थी.