राज्य सरकार के आदेश के बाद हरकत में आया JDA, सेवानिवृत्ति कार्मिकों की सेवाएं की समाप्त

जयपुरः राज्य सरकार के आदेश के बाद JDA हरकत में आ गया है. JDA ने अपने यहां लगे सेवानिवृत्ति कार्मिकों की सेवाएं समाप्त कर दी है. JDA प्रशासन ने आदेश जारी कर सेवाएं समाप्त की. 

प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से जो सेवानिवृत्त कार्मिक लगे हुए थे उनकी सेवाएं JDA ने समाप्त की है. बता दें कि राज्य सरकार ने आज ही इस बारे में निकायों आदेश को दिए थे. और आज ही निकायों को सरकार को पालना रिपोर्ट भेजनी होगी. 

जनता की शिकायतों पर हुआ एक्शनः
बता दें कि यूडीएच ने जनता की शिकायतों पर बड़ा एक्शन लेते हुए प्रदेश भर के विकास प्राधिकरण, नगर सुधार न्यास, नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों में लगे सेवानिवृत्त कार्मिकों की सेवाएं समाप्त कर दी है. UDH-LSG ने आदेश जारी कर सेवाएं समाप्त की है. 

जिसके बारे में सभी निकायों को हिदायत दी गई है. कि आदेश की पालना की रिपोर्ट आज ही भेजने होगी. बता दें कि UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा तक शिकायतें पहुंच रही थी. इन संस्थानों में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कार्मिकों के लगे होने की शिकायतें पहुंच रही थी. इन शिकायतों में ये कहा गया था इन कार्मिकों के पास महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. और ये कार्मिक बिना किसी उत्तरदायित्व के महत्वपूर्ण कार्य निपटा रहे है. 

ऐसे में अब UDH-LSG ने इनके खिलाफ एक्शन लेते हुए इन सब की सेवाएं समाप्त कर दी है. जिसमें विकास प्राधिकरण, नगर सुधार न्यास, नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों में लगे सेवानिवृत्त कार्मिकों की सेवाएं समाप्त शामिल है.