सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन जेल कार्मिकों को किया गया निलंबित

जोधपुरः जोधपुर की सेंट्रल जेल में मोबाइल फोन मिलने पर बड़ी कार्रवाई की गई है. मामले में तीन जेल कार्मिकों को निलंबित किया गया है. जिसमें एक प्रहरी,एक मुख्य प्रहरी और डिप्टी जेलर को निलंबित किया गया. 

जोधपुर की सेंट्रल जेल एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है. जिसका कारण कुछ और नहीं बल्कि मोबाइल मिलना है. जेल में कल रात सघन तलाशी चलाया गया. तलाशी के दौरान जेल से 3 मोबाइल जब्त किए गए है. 

तलाशी अभियान के दौरान जेल की चीफ जाली के पास से पुलिस ने 2 की-पैड और एक एंड्रॉयड फोन जब्त किए है. हालांकि ये फोन किसके है ये अभी पता नहीं लग पाया है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है. 

बता दें ये कोई पहली बार नहीं है जब जेल में इस तरह की एक्टिविटी को पकड़ा गया हो. इससे 2 दिन पहले भी सेंट्रल जेल में पुलिस को मोबाइल मिले थे.