मनोज तिवारी ने संन्यास से लिया यू टर्न, रिटायरमेंट के पांच दिन बाद बदला अपना फैसला

नई दिल्लीः कुछ दिन पहले संन्यास का ऐलान करने वाले मनोज तिवारी ने अचानक यू टर्न ले लिया है. उन्होंने रिटायरमेंट से अपना फैसला बदल लिया है. 8 अगस्त को खिलाड़ी ने कोलकता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक घोषणा की. ऐसे में अब उम्मीद जतायी जा रही है. कि मनोज जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते है. हालांकि उनके संन्यास से यू टर्न के पीछे की वजह क्या है. ये अभी तक साफ नहीं हो पायी है.

बीतें कुछ दिन पहले ही तिवारी ने सभी को चौंकाते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया था. हालांकि इसके पांच दिन बाद ही खिलाड़ी ने इससे यू टर्न लेते हुए अपने फैसले को वापसे ले लिया है. जिसकी जानकारी खिलाड़ी ने कोलकता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक घोषणा की. दरअसल मनोज के संन्यास के बाद बंगाल क्रिकेट का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर हो रहा था. ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ ने इसपर चिंता जाहिर करते हुए तिवारी से बात की. जिसके बाद मनोज तिवारी ने संन्यास वापस लेने का फैसला किया. 

तिवारी ने 141 फर्स्ट क्लास मैचों में 9908 रन बनाएः
गौरतलब है कि मनोज ने भारत के लिए 12 वनडे मैच खेले. इस दौरान 287 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. वह 3 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने 141 फर्स्ट क्लास मैचों में 9908 रन बनाए हैं. वह इस फॉर्मेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 303 रन रहा है. मनोज ने इस फॉर्मेट में 29 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. वह लिस्ट ए के 169 मैचों में 5581 रन बना चुके हैं. इसमें 6 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं.