पंजाब किंग्स और मुंबई के बीच मैच आज, जीत की होगी जद्दोजहद, जानें पिच रिपोर्ट समेत दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः आईपीएल में आज पंजाब किंग्स इलेवन और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला चंडीगढ़ के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपने लास्ट मैच में करारी शिकस्त झेल कर आज मैदान पर आ रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों ही टीमों के बीच जीत के लिए जद्दोजहद देखने को मिलेगी. 

जहां रोहित शर्मा पिछले मैच में शतक मारकर फॉर्म वापसी कर चुके है. खिलाड़ी ने पिछले मैच में सीएसके के सामने मैदान में धूल उड़ाते हुए शानदार ब्लास्टर शतक जड़ा था. जबकि दूसरी ओर पंजाब की टीम में कप्तान से लेकर ओपनर तक फिलहाल सभी खिलाड़ी न्यूट्रल गियर में चलते नजर आ रहे है. 

वहीं अगर बात करें पिच रिपोर्ट की तो मुकाबला चंड़ीगढ़ के मैदान पर खेला जाना है. जहां दोनों ही टीमें बल्लेबाजी कर एक बड़ा रन चेज सेट कनरा चाहेगी. यहां का हाईएस्ट IPL टीम स्कोर 182/9 है. यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक और चेज करने वाली टीम ने 2 मैच जीता है. 

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: सैम करन (कप्तान), अथर्व तायड़े, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, आकाश मधवाल, जेराल्ड कूट्जी और जसप्रीत बुमराह.