Rajasthan Elections 2023: मंत्री ममता भूपेश ने सिकराय से किया नामांकन दाखिल, जनसभा में झोली फैलाकर मांगे वोट

सिकराय (दौसा) : विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई है. आज सिकराय विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश ने अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. मंत्री ममता भूपेश ने दौसा आवास से कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुई. जहां नेशनल हाईवे 21 पर मंत्री का नामांकन दाखिल करने जाते समय जगह-जगह तोरणद्वार व माला व सॉल उड़ाकर कार्यकताओं ने स्वागत किया. 

भाण्ड़ारेज मोड, कांदोली, कालाखोह, दुब्बी,सिकंदरा,डाबर ढांणी, मानपुर चौराह व सिकराय कस्बे में भव्य स्वागत किया. सिकंदरा व सिकराय कस्बे जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. मंत्री ममता भूपेश ने रिटर्निंग अधिकारी राकेश मीना के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान ममता भूपेश के साथ उनकी बेटी देवांगना भी मौजूद रही. 

अग्रवाल धर्मशाला में मंत्री ममता भूपेश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कि और आमजन ने उनका लाभ लिया. उन्होंने ने कहा हमने जो वादा किया था उनको पूरा किया है. शिक्षा, चिकित्सा, ग्रामीण विकास में पहुमुखी विकास किए हैं. उन्होंने आमजन पर भरोसा जताते हुए पुनः सिकराय विधानसभा में कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने जनसभा में झोली फैलाकर वोट मांगे.