नारी शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम, सीएम भजनलाल शर्मा ने महिला उत्थान को लेकर रखी अपनी बात, बोले- ये अभियान महिलाओं को जोड़ रहा

जयपुरः राजधानी जयपुर में आज नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम दुर्गापुरा स्थित कृषि प्रबंधन संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा और पीएम मोदी राजेंद्र राठौड़, सीपी जोशी समेत कई नेता वर्चुअली माध्यम से जुड़े. 

कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने पीएम नरेन्द्र मोदी की योजनाओं का जिक्र किया. और महिला उत्थान को लेकर अपनी बात रखी. कहा-'आज ये अभियान 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को जोड़ रहा है. पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प से जोड़ रहा है. प.बंगाल की धरती से अभियान का समापन होगा. 

BJP प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम मोदी की महिलाओं से जुड़ी योजनाओं को बताया. कहा कि 33 प्रतिशत नारी आरक्षण से पीएम मोदी ने देश की दिशा तय की है.