अब 7 कतारों में होंगे अयोध्या रामलला के दर्शन ! 19 अप्रैल के बाद से दर्शन की नई व्यवस्था होगी लागू

अयोध्याः रामनवमी के साथ ही बुधवार को आयोध्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिलने वाली है. राम के जयकारों के बीच भक्त रामलला के दर्शन करेंगे. लेकिन इसी पहले राम भक्तों के लिए बड़ी खबर है. अब अयोध्या में रामलला के दर्शन 7 कतारों में होंगे. 19 अप्रैल के बाद से दर्शन की नई व्यवस्था लागू होगी. 7 कतारों में दर्शन के लिए स्टील बैरिकेडिंग होगी. 

उनमे से केवल 2 ट्रैक से ही सामान्य दर्शन होंगे. बाकी 5 कतारों से विभिन्न कैटेगरी के श्रद्धालुओं के लिए पास जारी होंगे. जिसके लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. 

जिससे मंदिर प्रशासन को भी बड़ा फायदा होगा. श्रद्धालुओं को सुविधा के साथ मंदिर प्रशासन पर कम दबाव पड़ेगा. वहीं खास बात ये रहने वाली है कि इस बार इस बार काशी विश्वनाथ धाम भी कल रामलला के सूर्याभिषेक का साक्षी बनेगा. धाम के गेट नंबर चार पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगेगी. अनूठे अनुष्ठान का अयोध्या से सीधा प्रसारण होगा.