Baran: अंता में बढ़ रहा आई फ्लू का प्रकोप, अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 150 मरीज आ रहे सामने

बारां: बारां जिले के अंता में आई फ्लू का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. और अंता में प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ मरीज सामने आ रहे जिसके चलते अंता अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुयी है. 

आई फ्लू के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी सख्त हो चुका है और मरीजों को आई फ्लू से बचाव की सलाह व दवाइयां दी जा रही है. अंता चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि आई फ्लू संक्रमण बीमारी है जो एक मरीज से दूसरे पर फैलती है और लगभग अंता अस्पताल में सौ से डेढ़ सौ मरीज सामने आ रहे है. 

इस बीमारी से बचाव को लेकर मरीजों को सलाह दी जा रही है कि चश्मा लगाएं और आई फ्लू के मरीज से दूर रहें साथ ही आंखों को साफ पानी से धोये इसी के साथ अस्पताल में आई फ्लू से संबंधित दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है.