फ्लाइट में पैसेंजर ने पायलट को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल, इंडिगो ने मामले की जांच के लिए कमेटी का किया गठन

नई दिल्लीः इंडिगो की फ्लाइट से एक बदसलूकी का मामला सामने आया है. जहां एक पैसेंजर ने लेट फ्लाइट के चलते पायलट के थप्पड़ जड़ दिया. उड़ान में देरी से गुस्साए एक यात्री ने पायलट के साथ मारपीट कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना के बाद मारपीट करने वाले यात्री को फ्लाइट से उतार दिया गया. बता दें कि यह फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी. 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख जा सकता हे कि फ्लाइट का पायलट आता है और फ्लाइट के लेट होने के घोषणा करता है. ऐसे मे एक घुस्साए व्यक्ति आता है और पायलट के थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद एयर होस्टेस कहती है कि आप ऐसा नहीं कर सकते. इस पर दूसरे पैसेंजर भी गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि हम कितनी देर से बैठे हैं. हम पागल हैं जो ऐसे बैठे हैं. 

वहीं पायलट पर हाथ उठाने वाले यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है. इंडिगो ने यात्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. इंडिगो ने आंतरिक कमेटी का गठन किया है.