पवनपुत्र हनुमान जयंती आज, चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था बजरंगबली का जन्म, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त­

जयपुरः सब सुख लहै तुम्हारी सरना। तुम रक्षक काहू को डरना ।। समर्पण, बुद्धि, शक्ति और भक्ति के प्रतीक माने जाने वाले भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है. हनुमान जन्मोत्सव पर इनकी विशेष पूजा बहुत ही फलदायी मानी जाती है. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जी को जनेऊ जरूर अर्पित करना चाहिए. 

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को बजरंगबली का जन्म हुआ था. बजरंगबली भगवान शिव के अंशावतार और श्रीराम के सबसे बड़े भक्त है. हनुमान जी को विभिन्न नामों से जाना जाता है जिनमें मारुति नंदन, बजरंगबली,  पवन पुत्र, वीर हनुमान, सुंदर और संकट मोचन, जो अपने भक्तों के संकटों को दूर करते है. वहीं समर्पण, बुद्धि, शक्ति और भक्ति के प्रतीक माने जाने वाले हनुमान जी के जन्मोत्सव पर मंगलवार का दिन पड़ने के कारण इस बार  का महत्व और बढ़ गया है. 

पूजन विधिः
हनुमान जयंती की पूजा की शुरुआत गणेश जी की पूजा से करनी चाहिए. इसके बाद भगवान राम और सीता की पूजा करें. इसके बाद हनुमान जी की पूजा शुरू करनी चाहिए. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए.  "ॐ श्री हनुमते नमः" या "ॐ राम भक्त हनुमते नमः" मंत्रा का जाप करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. 

पूजा का शुभ मुहूर्त­:
आज पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9.03 बजे से 10.41 बजे तक रहेगा. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.20 बजे से 05.04 बजे तक रहेगा. आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.53 बजे से दोपहर 12.46 बजे तक रहेगा.