पेंशन उपभोक्ताओं को 31 जनवरी 2024 तक ये डॉक्यूमेंट कराना होगा जमा, जानें पूरी डिटेल्स

नई दिल्लीः देश में सभी पेंशन उपभोक्ताओं को साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है ताकि उससे सरकार ये पता लगा सके कि जिसके नाम पर पेंशन ली जा रही है. वो जिंदा है या नहीं. ऐसे में हर साल सरकार पेंशनरों को अक्टूबर और नवंबर में सालाना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. लेकिन रक्षा पेंशनरों के लिए इस डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया है. जिसकी जानकारी रक्षा लेखा के प्रधान नियंत्रक की वेबसाइट पर दी गई. 

डिफेंस के पेंशनर अब अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र 31 जनवरी 2024 तक जमा कर सकते हैं. पहले इसकी आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 तय की गई थी. लेकिन अगर इस तारीख तक कोई फॉर्मेलिटी को पूरा करने में चूक जाता है. तो उसकी पेंशन को रोक दिया जायेगा. इसके बाद जीवन प्रमाण पत्र जमा करने पर ही दोबारा पेंशन चालू होगी. 

डिफेंस पेंशनरों को पहले जीवन प्रमाण पत्र 30 नवंबर 2023 को जमा करना था, लेकिन अब इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाकर जनवरी 2024 कर दिया गया है. पेंशनरों को 31 जनवरी से पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कहा गया है. 

बता दें कि सभी पेंशनर्स उपभोगताओं को साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र प्रसतुत करना होता है ताकि उससे सरकार ये पता लगा सके कि जिसके नाम पर पेंशन ली जा रही है. वो जिंदा है या नहीं.