चित्तौड़गढ़ वासियों को आज से एक नई ट्रेन की मिली सौगात, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दिखाई हरी झंडी

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ जिले वासियों को आज से एक नई ट्रेन कि सौगात मिली है, सांसद चंद्र प्रकाश जोशी ने चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से असारवा-डूंगरपुर-असावा डेमू स्पेशल ट्रेन का चित्तौड़गढ़ तक विस्तार होने के बाद आज हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया,  

चित्तौड़गढ़ वासियों के लिए चित्तौड़गढ़ से अहमदाबाद के लिए है यह पहली ट्रेन है यह ट्रेन आज से नियमित रूप से संचालित होगी यह ट्रेन असारवा से प्रतिदिन 10:05 बजे रवाना होकर 20:05 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी और चित्तौड़गढ़ से प्रतिदिन 9:15 बजे रवाना होकर 19:10 बजे असारवा पहुंचेगी ट्रेन की असारवा-हिम्मतनगर के मध्य ठहराव और समय सारणी यथावत रहेगी, इस डेमू रेल सेवा में 10 डेमू डिब्बे में 2 पावर कार सहित कुल 12 डिब्बे शामिल किए गए है,  

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश जोशी ने केंद्र की मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि रेलवे के क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है उन्होंने खुशी जाहिर की चित्तौड़गढ़ जंक्शन स्टेशन से अब गुजरात को भी सीधा जोड़ दिया गया है हालांकि चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्टेशन से पहले ही अहमदाबाद के लिए ट्रेन थी, 

सांसद चंद्र प्रकाश जोशी ने संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि 9 साल के कार्यकाल में रेलों का जाल बिछा है और आधुनिक गण सहित विद्युतीकरण के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक काम हुए हैं. इस दौरान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक, सहित रेलवे से जुड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.