Dholpur News: कैला देवी माता के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

धौलपुर: धौलपुर जिले के  नेशनल हाई वे 11 बी पर आगई गांव के पास पिकअप गाड़ी पलटने से सड़क हादसा हो गया जिस  हादसे में पिकअप में सवार आधा दर्जन महिलाओं सहित दो बालिकाएं घायल हुई है जिन्हें हाईवे एंबुलेंस 1033 से बाड़ी कस्बे  के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलों के उपचार के दौरान दो महिलाओ की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया है  सभी घायल करौली कैलादेवी माता के दर्शन का लौट रहे थे जो एमपी के मुरैना जिला निवासी हैं

जानकारी के अनुसार एमपी के मुरैना जिले के सीहोर कस्बा निवासी कुछ लोग पिकअप गाड़ी से करौली कैलादेवी माता के दर्शन करने गुरुवार को गए थे जहां से आज  जब यह लोग पिकअप गाड़ी में वापस लौट रहे थे इस दौरान आगई गांव के पास पिकअप चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई  घटना  की सूचना जैसे ही ग्रामीणों द्वारा हाईवे एंबुलेंस 1033 को दी गई एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल भर्ती कराया गया.

इन घायलों में आधा दर्जन महिलाएं और दो बालिकाएं शामिल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल धौलपुर रैफर किया गया है दरअसल सीहोर निवासी यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं जो कैलादेवी माता पर झंडा चढ़ाने गए थे वहां रात्रि जागरण में भी शामिल हुए और आज सुबह वापस लौट रहे थे इस दौरान आगई गांव के पास जैसे ही पिकअप गाड़ी पहुंची ड्राइवर को झपकी आई और सड़क हादसा हो गया