India-France Friendship: मोदी-मैक्रों के अभिनंदन को तैयार गुलाबी नगर, 13 हजार स्कूली छात्र व अन्य लोग कतारबद्ध होकर करेंगे स्वागत

जयपुरः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के अपने दो दिवसीय भारत दौरे की शुरुआत आज जयपुर से करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी भी उनके साथ रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी भी मैक्रों की अगवानी के लिए जयपुर पहुंचेंगे. मैक्रों पेरिस से सीधे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां वे सबसे पहले आमेर किला जाएंगे. 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों 2:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरान स्टेट हैंगर से जवाहर सर्किल, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने, शिक्षा संकुल, JDA  चौराहा,  रामनिवास बाग तक करीब 13 हजार स्कूली छात्र व अन्य लोग कतारबद्ध होकर उनका स्वागत करेंगे. शाम को जंतर मंतर, चांदनी चौक, त्रिपोलिया बाजार से बड़ी चौपड़ और बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट तक 8600 स्कूली छात्र व अन्य पंक्तिबद्ध रहेंगे. सभी के हाथ में तिरंगा झंडा और फ्रांस का राष्ट्रीय ध्वज रहेगा. मोदी और मैक्रों के बैनर पोस्टर भी उनके हाथों में रहेंगे. 

इमैनुएल मैक्रों आज दोपहर 3:15 बजे आमेर पहुंचेंगे. हाथी स्टैंड से गोल्फ कार्ट के जरिए महल के आधे रास्ते तक मैक्रों जाएंगे. आधे रास्ते से सूरजपोल गेट तक मैक्रों व प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पैदल चलेंगे. सूरजपोल गेट पर मैक्रों को पहनाया जाएगा.  पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर उनका स्वागत किया जाएगा. जलेब चौक में सजे धजे हाथी, ऊंट, घोड़े स्वागत को मौजूद रहेंगे. नाथू जी नगाढ़े को बजाकर स्वागत करेंगे, इस दौरान कच्ची घोड़ी नृत्य के कलाकार प्रस्तुति देंगे. दीवान-ए-आम में नीला हाउस द्वारा विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. दीवान-ए-खास में रावण हत्था बजा कर स्वागत किया जाएगा. यहां से 5:15 बजे जंतर मंतर के लिए हो रवाना होंगे. 

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे. भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पीएम मोदी जयपुर आएंगे. जयपुर भ्रमण के बाद मैक्रों रात 8:50 बजे रवाना होंगे. वहीं PM मोदी रात 9 बजे जयपुर से रवाना होंगे. 

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का दोपहर 2:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है. मैक्रों विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर आएंगे. एयरपोर्ट से सीधे दोपहर 3:15 बजे आमेर महल पहुंचेंगे. दोपहर 3:15 से शाम 5:15 तक 2 घंटे आमेर महल का भ्रमण करेंगे. आमेर से शाम 5:45 बजे जंतर मंतर पहुचेंगे. पीएम मोदी जंतर मंतर पर मैक्रों की अगवानी करेंगे. शाम 6:15 बजे हवा महल विजिट का कार्यक्रम. शाम 6:45 बजे हवा महल से रामबाग पैलेस पहुचेंगे. जहां पीएम नरेंद्र मोदी रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे. इसके बाद मोदी-मैक्रों कल रात्रि जयपुर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. 

सुरक्षा के कड़े इंतजामः
मोदी और मैक्रों को दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जयपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गये है. ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो. जिसको लेकर आज प्रस्तावित यात्रा स्थलों पर रिहर्सल होगी.