नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में आज एक अजब नजारा देखने को मिला। मैच के दौरान जब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैदान पर मास्क लगाकर उतरे तो सभी का ध्यान उन्होंने अपनी ओर खींच लिया। ऐसे में सब इस बात का अंदाजा लगाते नजर आए कि दिल्ली के पॉल्यूशन को लेकर श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी कितने सतर्क हैं।
दरअसल, भारत—श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई खिलाड़ी मास्क लगाकर फील्डिंग कर रहे थे। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का असर दिखाई दे रहा है। एक ओर जहां दिल्ली की हवा में स्मॉग छाया हुआ है, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण के स्तर में भी काफी बढ़ोतरी दिखाई देने लगी है।
ऐसे में मैच के दौरान खिलाड़ियों को सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते इन्होंने मास्क का सहारा लिया है। हालांकि मैदान में जहां श्रीलंकाई खिलाड़ियों के चेहरों पर मास्क लगा था, वहीं मैदान में खड़े अंपायर और भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर मास्क नहीं था। श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते एक बार मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। बाद में डॉक्टर्स से परामर्श के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने चेहरे पर मास्क लगाने का फैसला किया।
दिल्ली में हो रहे इस तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 536 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई क्रिकेट अीम ने पारी की पहली ही गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। दिलरुवान परेरा और दिमुथ करुणारत्ने की जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी, जिसमें पारी की पहली ही गेंद पर करुणारत्ने विकेट कीपर साहा को कैच थमाकर आउट हो गए। करुणारत्ने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे धनंजय भी इशांत शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवैलियन लौट गए हैं।