इंटरनेशनल महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने दिया तोहफा, कई युवा हास्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से नवाजा

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरनेशल महिला दिवस के खास मौके पर आज कई युवा हास्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से नवाजा है. जिसमें जया किशोरी, लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक समेत कई युवा हस्तियों का नाम शामिल रहे. 

ये अवॉर्ड 20 से अधिक कैटेगरी में दिए गए हैं. जिनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर The Disruptor of the year, सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर,  ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर और इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड समेत कई कैटेगरी शामिल रही. 

पीएम मोदी ने लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार दिया. वहीं, उन्होंने जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया. पीएम मोदी ने इस दौरान ड्रू हिक्स को भी सम्मानित किया. उन्होंने ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि जब समय बदलता है, जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना ये देश का दायित्व होता है. आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्वों को पूरा कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आप वो लोग हैं जिन्होंने अपने लिए जगह बनाई है और यही कारण है कि आप भारत मंडपम में हैं. यही वह जगह है जहां जी-20 का आयोजन किया गया था.