VIDEO: हनुमानगढ़ में पुलिस ने पकड़ा करीब 10 करोड़ रुपए का लाल चंदन, 90 क्विंटल 70 किलो लाल चंदन की लकड़ी की जब्त

हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ में पुलिस ने करोड़ों का लाल चंदन पकड़ा है. भिरानी पुलिस ने 90 क्विंटल 70 किलो लाल चंदन की लकड़ी की जब्त की. रोही बीबीपुर में फार्म हाउस में पुलिस ने कार्रवाई की. बरामद चंदन की लकड़ियों की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. 

कल की कार्रवाई का पुलिस ने आज खुलासा किया. राजस्व आसूचना निदेशालय जयपुर, कर्नाटक वन विभाग और कर्नाटक पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके से आरोपी सतवीर जाट को गिरफ्तार किया. जांच में लाल चंदन की तस्करी का बड़ा खुलासा हो सकता है. 

पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. चंदन की लकड़ी को चीन और जापान में विक्रय की योजना थी. तस्करी गिरोह में आधा दर्जन के करीब बड़े अपराधियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. जिले में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी पकड़ी गई है.