बीच रास्ते में अटकी पूजा एक्सप्रेस, किसान आंदोलन ने रोके ट्रेन के पहिए, यात्री हो रहे परेशान

पंजाबः किसान आंदोलन ने एक बार फिर से ट्रेन के चक्के जामकर दिए है. अपनी मांगों को लेकर किसानों ने बीच रास्ते में ही पूजा एक्सप्रेस को रोक लिया है. रात भर ट्रेन को लुधियाना-जालंधर की बीच में रोके रखा. हालांकि सुबह होने के बाद ट्रेन परिवर्तित मार्ग से कपूरथाला पहुंची. लेकिन फिर से अब कपूरथला में ट्रेन खड़ी है. जिसके चलते यात्री खासे परेशान हो रहे है. 

ऐसे में अब ट्रेन में सवार यात्रियों ने NWR से मदद की गुहार लगायी है. इसके बाद से ही NWR के अधिकारियों द्वारा कोशिश की जा रही है. कि किसी भी तरह से पैसेंजर जम्मूतवी पहुंच जाए. ताकि अपने काम से निकले यात्री समय से पहुंच सकें. 

बता दें कि गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी कल अजमेर से रवाना हुई थी. लेकिन अपनी मांगों को लेकर किसानों ने ट्रेन के चक्के जाम कर दिये है. ट्रेन को रोक लिया है. रात भर ट्रेन को लुधियाना-जालंधर की बीच में रोककर रखा गया. हालांकि इसके बाद सुबह होते ही परिवर्तित मार्ग से कपूरथला पहुंची. लेकिन अब कपूरथला में पूजा एक्सप्रेस खड़ी है. जिसके चलते ट्रेन के यात्री लगातार परेशान हो रहे है.