VIDEO: चिकित्सा विभाग के तीन कैडर की भर्ती प्रक्रिया में पोस्टिंग, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने निभाया अपना वादा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : सीएम भजनलाल शर्मा की मंशा को साकार करते हुए चिकित्सा विभाग ने तीन कैडर की भर्ती प्रक्रिया को आखिरकार करना शुरू कर दिया है. आचार संहिता लगने से ठीक पहले विभाग ने नेत्र सहायक, दंत तकनीशियन और ECG टेक्नीशियन कैडर में 331 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किए है. विभाग के मुताबिक इन कैडर में शेष बचे पदों पर जल्द ही नियुक्ति दे दी जाएगी.

कोरोना की लहर में जिस तरह के कटू अनुभव सरकार और आमजन ने झेले, उसको देखते हुए अब चिकित्सा विभाग की सेवाएं सभी के लिए प्राथमिकता पर है. खासतौर पर विभाग में खाली पदों को भरने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे है. नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस बात को गंभीरता से लिया, साथ ही बेरोजगारों की पीड़ा को देखते हुए पूर्व में जारी 20,500 से अधिक पदों की नर्सिंग व पैरामेडिकल भर्ती प्रक्रिया को यथावत रखा. सीएम की मंशा का ही परिणाम रहा कि चिकित्सा विभाग ने भी सभी पेचीदगियों को दूर करते हुए आठ में से तीन कैडर की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करना शुरू कर दिया है.

514 पद, 331 को नियुक्ति !
चिकित्सा विभाग की नर्सिंग व पैरामेडिकल भर्ती से जुड़ी खबर
विभाग ने तीन कैडर में कुल 331 अभ्यर्थियों को दी पोस्टिंग
109 नेत्र सहायक, 67 दंत तकनीशियन,155 ECG टेक्नीशियन को नियुक्ति
जबकि नेत्र सहायक के 117,दंत तकनीशियन के 151 व ECG टेक्नीशियन के 246 है पद
निदेशक अराजपत्रित राकेश कुमार शर्मा के अनुसार TSP बैकलॉग,दूसरे राज्यों की डिग्री व
कोर्ट आदेशों की पालना में कुछ अभ्यर्थियों की नियुक्तियां फिलहाल रोकी गई है
जैसे ही अभ्यर्थियों की पात्रता पूरी होगी, शेष पदों पर भी नियुक्तियां दे दी जाएगी

20 हजार पदों पर नौकरी का अभी भी इंतजार !
चिकित्सा विभाग की नर्सिंग व पैरामेडिकल भर्ती से जुड़ी खबर
चिकित्सा विभाग ने तीन कैडर की भर्ती के लिए शुरू की पोस्टिंग
नेत्र सहायक,दंत तकनीशियन,ECG टेक्नीशियन के लिए 331 अभ्यर्थियों को पोस्टिंग
हालांकि, अभी भी नर्सिंग के 8750,ANM के 4847,फार्मासिस्ट 3067,
सहायक रेडियोग्राफर के 1178, एलटी के 2190 पदों पर नियुक्ति का इंतजार
फार्मासिस्ट को छोडकर सभी कैडर की जारी हो चुकी प्रोविजन लिस्ट
चिकित्सा विभाग की सभी भर्तियों के लिए शिफू संस्थान है नोडल अधिकारी

चिकित्सा विभाग की तरफ से तीन कैडर के लिए नियुक्ति जारी होने से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है. हालांकि अभी भी पांच कैडर के अभ्यर्थियों को पोस्टिंग का इंतजार है. ऐसे में उम्मीद है कि विभाग जल्द ही इन अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति के रूप में नौकरी का तोहफा देगा.