Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा, पुष्कर में जनसभा को करेंगे संबोधित

जयपुरः लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार को धार देने आज पीएम मोदी राजस्थान दौरे पर रहेंगे. नरेंद्र मोदी पुष्कर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनसभा में मौजूद रहेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. चप्पे चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. 

कार्यक्रम के मुताबिक सीएम सुबह 11:30 बजे जयपुर से पुष्कर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12:05 बजे  पुष्कर पहुंचेंगे. जहां वो दोपहर 12:15 से 12:45 तक पुष्कर सरोवर में पूजा-अर्चना करेंगे. दोपहर 12:55-1:25 ब्रह्मा मंदिर में पूजा कार्यक्रम है. 

इसके बाद दोपहर 2:30 से 3:15 बजे तक मेला ग्राउंड में आमसभा आयोजित की जाएगी. अजमेर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में सभा आयोजित होगी. शाम 4:00 बजे  मुख्यमंत्री पुष्कर से देवली के लिए रवाना होंगे. शाम 4:45 बजे से 5:45 बजे तक देवली में रोड शो करेंगे. टोंक से भाजपा प्रत्याशी सुखवीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में रोड शो करेंगे. और फिर रात्रि 8:00 बजे सीएम का जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है.