रणजी ट्रॉफी में पुजारा का शानदार प्रदर्शन, दोहरा शतक जड़ ब्रैडमैन के लिस्ट में बनाई जगह

नई दिल्लीः रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले पुजारा ने कमाल का प्रदर्शन किया. झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में खिलाड़ी जबरदस्त 243* रनों की पारी के साथ दोहरा शतक जड़ दिया है. इस दोहरे शतक के साथ पुजारा ने बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. पुजारा फर्स्ट क्लास में सबसे ज़्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज़ बन गए. पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाड़ी रामप्रकाश की बराबरी कर ली है. 

झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में खिलाड़ी जबरदस्त 243* रनों की पारी के साथ फर्स्ट क्लास करियर में 17वां दोहरा शतक जड़ा है. सौराष्ट्र के बैटर ने 30 चौकों की मदद से 243* रन बनाए. इसके साथ ही वो सबसे ज़्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज़ बन गए. जबकि इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमेन सबसे उपर है. उन्होंने 37 डबल सेंचुरी लगाईं. इसके बाद लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज वॉली हेमंड दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 36 दोहरे शतक लगाए हैं. 

फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा दोहरे शतकः
37 दोहरे शतक - ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
36 दोहरे शतक - हैमंड (इंग्लैंड)
22 दोहरे शतक - हेंड्रेन (इंग्लैंड)
17 दोहरे शतक - सटक्लिफ (इंग्लैंड)
17 दोहरे शतक - रामप्रकाश (इंग्लैंड)
17* दोहरे शतक - पुजारा (भारत)