CWC की बैठक के बाद बोले राहुल गांधी- कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातिगत जनगणना

नई दिल्ली: आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठके बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने सर्वसम्मित से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय गणना पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि बैठक में चार घंटे जातीय जनगणना पर चर्चा हुई है. ऐसे में सर्वसम्मति से कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय जनगणना पर फैसला हुआ.

मीटिग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जातीय गणना को लेकर हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में आगे बढ़ेंगे. इसको लेकर हम बीजेपी पर भी दवाब बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल ज्यादातर दल जातिगत गणना के साथ हैं.

हमारे मुख्यमंत्री भी इस बारे में विचार कर एक्शन ले रहे:
उन्होंने कहा कि यह एक प्रोग्रेसिव स्टेप है. हमारे मुख्यमंत्री भी इस बारे में विचार कर एक्शन ले रहे हैं. इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसकी कॉपी आपको जल्दी मिलेगी. राहुल ने कहा कि यह धर्म या जाति के बारे में नहीं है. यह गरीब तबके के बारे में है. यह जातिगत जनगणना गरीब लोगों के लिए है.