रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, ओडिशा से बने उम्मीदवार

ओडिशाः बीजेपी उम्मीदवार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. राज्यसभा के लिए ओडिशा से नामांकन दाखिल किया. बता दें कि भाजपा ने एक दिन पहले ही ओडिशा से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए अश्विनी के नाम की घोषणा की थी. जिसके बाद आज अश्विनी वैष्णव ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं बीजद ने उन्हें अपना समर्थन दिया था. 

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. गांधीनगर में गुजरात विधानसभा भवन में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे.

गुजरात पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा हमारे लिए गौरवशाली विषय है कि हम आज 11वें नंबर से बढ़कर 5वीं नंबर की अर्थव्यवस्था बनते हुए हम अब तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए खड़े हैं हम वो गौरवशाली समय भी देख रहे हैं जब दुनिया में भारत का डंका बज रहा है...हम सबका लक्ष्य है कि हम NDA को 400 पार कराएंगे और 370 से ज्यादा भाजपा के प्रत्याशियों को हम जिताएंगे.

वहीं, डॉ. जशवंतसिंह सलामसिंह परमार और मयंकभाई ढोलकिया ने भी गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.