लोकसभा चुनाव में होम वोटिंग के लिए रिकॉर्ड 76,636 पंजीकरण, राजस्थान के सीकर में सर्वाधिक फॉर्म स्वीकृत

जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. होम वोटिंग के लिए रिकॉर्ड 76,636 पंजीकरण कराए गए है. जिसमें 58,954 बुजुर्ग और 17,682 दिव्यांग घर से  मतदान करेंगे. पहला चरण के लिए 36 हजार से अधिक फॉर्म स्वीकृत किए गए है. जिसको लेकर मतदान 5 अप्रैल से होगा. 

दूसरा चरण के लिए 40 हजार से अधिक पंजीकरण आ चुके है. मतदान 14 अप्रैल से शुरू होगा. बता दें कि सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 76,636 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है. इसमें 58,954 बुजुर्ग और 17,682 दिव्यांग मतदाता शामिल है. 

राजस्थान के सीकर में सर्वाधिक 4,960 फॉर्म स्वीकृत किए गए है. होम वोटिंग के तहत पहले चरण के लिए  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 5 अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और 14 अप्रैल तक चलेगी. हालांकि किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रहा तो दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा.

गंगानगर में 2315 बुजुर्गों, 1115 दिव्यांगों,कुल 3430 ने, बीकानेर  में 2,858 बुजुर्गों,738 दिव्यांगों और कुल 3,695 ने, चूरू में 2997 बुजुर्गों, 1061 दिव्यांगों, कुल 4,058 ने, झुंझुनूं  में 2290 बुजुर्गों, 868 दिव्यांग,कुल 3,158 ने, सीकर में 3848 बुजुर्गों,1061 दिव्यांगों  और कुल 4,909 ने, जयपुर ग्रामीण में 3129 बुजुर्गों,840 दिव्यांगों, कुल 3,969 ने, जयपुर में 3134 बुजुर्गों, 498 दिव्यांगों, कुल 3,632 ने, अलवर में 1317 बुजुर्गों और 754 दिव्यांगों, कुल 2,071 ने, भरतपुर में 1114 बुजुर्गों, 484 दिव्यांगों, कुल 1,598 ने, करौली-धौलपुर में 1530 बुजुर्गों, 595 दिव्यांगों, कुल 2,125 ने, दौसा में 1863 बुजुर्गों, 591 दिव्यांगों ,कुल 2,454 ने, नागौर में 1048 बुजुर्गों,510 दिव्यांगों, कुल 1,558 ने पंजीकरण कराया है. 

होम वोटिंग के लिए 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा  36,558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए है. इनमें 27,524 वरिष्ठ नागरिक और 9,306 दिव्यांग शामिल है. होम वोटिंग के लिए विशेष मतदान दल गठित कर उनके प्रशिक्षण की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. ये दल पंजीकृत मतदाताओं के घर पहुंचकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाएंगे.