यात्री वाहनों की बिक्री में बना रिकॉर्ड, वित्त वर्ष 2024 में 8.45 प्रतिशत का हुआ इजाफा, दोपहिया वाहन की सेल भी अधिक

नई दिल्लीः पिछले वित्त वर्ष मार्च 2024 में यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री संख्या  भारत में  39,48,143 यूनिट रही. जो कि काफी अधिक देखने को मिली. FY23 में बेची गई 36,40,399 यूनिट्स की तुलना में 8.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हुई. जिसको लेकर राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल रिटेल उद्योग निकाय फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने जानकारी दी. 

मार्च 2024 में, भारत में यात्री वाहन सेगमेंट ने 3,22,345 यूनिट्स की थोक बिक्री दर्ज की. जो मार्च 2023 में दर्ज की गई 343,527 यूनिट्स से 6.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करती है. जबकि पिछले महीने फरवरी 2024 की तुलना में 2.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. फरवरी में इसने 330,107 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी. 

संगठन ने कहा कि यह वाहनों की बेहतर उपलब्धता के साथ-साथ मॉडलों के मिश्रण और एसयूवी की उच्च मांग के कारण अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री थी. उन्होंने इस बात करते हुए आगे बताया कि  एसयूवी ने पिछले वित्त वर्ष में कुल पीवी बिक्री में 50 प्रतिशत का योगदान दिया. ऐसे में कहा जा सकता है. फिलहाल के समय में लोगों के लिए कारों में एसयूवी मॉडल पहली पंसद बनी हुई है. 

फाडा ने कहा है कि आर्थिक चिंताओं, चुनावी अनिश्चितताओं और तीव्र प्रतिस्पर्धा के बावजूद, दोपहिया वाहन सेगमेंट ने रणनीतिक विकास का प्रदर्शन किया, खासकर प्रीमियम और इलेक्ट्रिक वाहनों में ने. जो वर्तमान मे काफी पंसदीदा में से भी एक है.