बिहार विधान सभा में क्लर्क, असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 29 जनवरी से शुरू होगा आवेदन, चेक करें डीटेल

ई दिल्लीः सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार विधान सभा में पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क, लाइब्रेरी अटेंडेंट, ऑफिस अटेंडेंट, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट केयर टेकर जैसे पद भरे जाएंगे. जिन पर कल (29-01-2024) से आवेदन किए जाएंगे. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. 

बिहार विधान सभा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता समेत उम्र सम्बंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. आवेदन करने  के लिए शुल्क भी पद के मुताबिक है. जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा. और सेलेक्शन होने पर सैलरी बिहार विधान सभा के नियमों के अनुसार ही मिलेगी.

भर्ती में अप्लाई करने के बाद उम्मीदवार को सेलेक्शन कई चरण कि परीक्षा के बाद होगा. जिसमें मुख्य रूप से लिखित परीक्षा शामिल है. इसके बाद स्किल टेस्ट/ फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा.

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाये. 
होम पेज पर क्लिक करें. 
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. 
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.