World Record: वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने लिखा इतिहास, दिग्गजों को पछाड़ बने वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम के साथ कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी काफी खास रहा है. रोहित ने कुल 11 मैचों में  511 रन बनाये. अब रोहित शर्मा ने वनडे में सुनहरों अक्षरों में इतिहास रचते हुए 10 अलग-अलग सालों में कम से कम 50 का औसत बनाए रखा है. रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने. 

रोहित ने 11 मैचों की 11 पारियों में 54.27 की औसत और 125.95 के स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए थे. अब रोहित शर्मा ने वनडे में सुनहरों अक्षरों में इतिहास रचते हुए 10 अलग-अलग सालों में कम से कम 50 का औसत बनाए रखने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है. इससे पहले ये ऐतिहासिक मुकाम किसी ने हासिल नहीं किया है. 

वहीं अगर इन आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो सबसे पहले 2011 में रोहित शर्मा ने वनडे में 50 के औसत का आंकड़ा पार करते हुए रन बनाए थे. उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में 55 की औसत से 611 रन स्कोर किए थे. इसके बाद 2013 में हिटमैन ने वनडे में 52 की औसत से 27 पारियों में 1196 रन बनाए थे.

रोहित के 10 अलग-अलग सालों में औसतः
2011 - 55.54.
2013 - 52.
2014 - 52.54.
2015 - 50.94.
2016 - 62.66.
2017 - 71.83.
2018 - 73.57.
2019 - 57.30.
2020 - 57.
2023 - 52.29.