Baran: बरसात के पानी से स्कूल जलमग्न, बच्चों के आने जाने में भारी परेशानी

बारां: जिले के अंता में हुयी बारिश के चलते अंता कस्बे की नील कंठ कॉलोनी में एक मात्र संस्कृत स्कूल जल मग्न हो गया स्कूल परिसर में लगभग तीन फीट पानी भर गया जिससे चलते छोटे छोटे स्कूली बच्चे पानी मे होकर निकलने को मजबूर है. 

जबकि इस स्कूल में लगभग 250 बच्चे अध्ययनरत है सड़क से नीचे होने के कारण पूरी बरसात स्कूल परिसर में पानी भरा रहता है जिससे स्कूली बच्चो व स्टाफ़ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसको लेकर प्रसासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला.

सन 2006 में एनटीपीसी द्वारा इस स्कूल का निर्माण करवाया गया था तब से स्कूल परिसर सड़क से नीचे होने के कारण बरसात में पानी भरा रहता है और पानी की कोई निकासी नही होने कारण पूरा स्कूल परिसर जल मग्न हो जाता है इसी के साथ इसी कॉलोनी में नालों की सफाई नही होने से कॉलोनियों के भी पानी भर गया और आमजन को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.