जयपुर सेंट्रल जेल में चलाया गया तलाशी अभियान, जेल प्रहरियों को देख एक बंदी ने निगला मोबाइल

जयपुरः जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जयपुर सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान चलाया गया. तो जेल प्रहरियों की जांच पड़ताल को देख एक जेल बंदी मोबाइल निगल गया. जिसका नाम फज्जु बताया जा रहा है. घटना के बाद बंदी को जेल से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की मदद से उसके गले से फोन को बाहर निकाला गया. 

दरअसल जेल प्रहरियों द्वारा तलाशी अभियान चालाया गया. कैदीयों के पास समान की भी छानबीन की गयी. इस दौरान एक बंदी तलाशी को देख हड़बड़ाहट में मोबाइल को निगल गयी. मामले की सूचना मिलने पर जेल विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. और बंदी को अस्पताल ले जाया गया. और गले से मोबाइल बाहर निकाला गया. 

पूरे प्रकरण को लेकर जेल प्रहरी सतपाल ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज कराया है. बंदी फज्जु के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है वहीं फिलहाल बंदी से पूछताछ जारी है.