Lok Sabha elections 2nd phase 2024: देशभर में जारी है दूसरे चरण का मतदान, जानिए, राज्यवार दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है. यह शाम 6 बजे खत्म होगी. अब तक यानी 3 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है. चलिए जानते है अब तक 13 राज्यों में कहां कितनी वोटिंग हुई है.

राज्यवार दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत:
असम में 60.32%, बिहार में 44.24%, छत्तीसगढ़ में 63.92%, जम्मू-कश्मीर में 57.76%, कर्नाटक में 50.93%, केरल में 51.64%, मध्य प्रदेश में 46.50%, महाराष्ट्र में 43.01%, मणिपुर में 68.48%, राजस्थान में 50.27%, त्रिपुरा में 68.92%, उत्तर प्रदेश में 44.13%, पश्चिम बंगाल में अपराह्न 3 बजे तक 60.60 फीसदी मतदान हुआ है.

राज्यवार दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत:
त्रिपुरा 54.47 प्रतिशत, मणिपुर 54.26%, छत्तीसगढ़ 53.09%, पश्चिम बंगाल 47.29 प्रतिशत, असम 46.31%, जम्मू-कश्मीर 42.88 प्रतिशत, राजस्थान 40.39%,  केरल 39.26%, मध्य प्रदेश 38.96%, कर्नाटक 38.23%, उत्तर प्रदेश 35.73%, बिहार 33.80%, महाराष्ट्र 31.77% मतदान हुआ.

राज्यवार सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत:
त्रिपुरा- 36.42%, छत्तीसगढ़- 35.47%, मणिपुर- 33.22%, पश्चिम बंगाल- 31.25%, मध्य प्रदेश- 28.15%, असम - 27.43%, राजस्थान- 26.84%, जम्मू-कश्मीर- 26.61%, केरल- 25.61%, उत्तर प्रदेश- 24.31%, कर्नाटक- 22.34%,  बिहार- 21.68%, महाराष्ट्र- 18.83 प्रतिशत मतदान हुआ.

राज्यवार सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत:
त्रिपुरा- 16.65 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल- 15.68 प्रतिशत, छत्तीसगढ़- 15.42%, मणिपुर- 14.80%, मध्य प्रदेश- 13.82%, केरल- 11.90%, राजस्थान- 11.77%, उत्तर प्रदेश- 11.67 %, कर्नाटक- 9.21 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर- 10.39%, असम- 9.15 %, बिहार- 9.65 प्रतिशत, महाराष्ट्र- 7.45 % मतदान हुआ.