SA vs AFG: वर्ल्ड कप में कल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान होगी आमने सामने, आखिरी उम्मीद को लेकर मैदान पर उतरेगी अफगान टीम

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में कल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 42 वां मैच खेला जाना है. मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों टीमें महज औपचारिकताओं को पूरा करेगी. साउथ अफ्रीका 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. जबकि 4 जीत के साथ अफगानिस्तान छठे नंबर पर बनी हुई है. हालांकि फिलहाल अफगानिस्तान की उम्मीद रेस को लेकर जिंदा बनी हुई है. ऐसे में अगर टीम मैच जीत जाती है. तो उसके चांस बढ़ने वाले है. 

वर्ल्ड कप के पिछले मुकाबलों में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन अच्छा गया है. साउथ  अफ्रीका ने कुल 8 मैच खेले है जिसमें से टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बाकी दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह टीम 12 अंकों के साथ नंबर-2 की पोजिशन पर बनी हुई है. वहीं इधर अफगानिस्तान के लिए सफर एवरेज गया है टीम 8 में से 4 मैचों में जीत दर्ज कर अंक तालिका में छठे नंबर पर बनी हुई है. जो इस मैच के रोमांच को बढ़ा सकता है. क्योंकि एक ओर जहां नंबर-2 की टीम जो पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. जबकि दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम के लिए उम्मीदों को जिंदा रखने के नजरिये से मुकाबला अहम रहेगा. 

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीमः
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, रियाज हसन, अब्दुल रहमान, नजीबुल्लाह जादरान

वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीमः
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले फेहलुकवायो, रीज़ा हेंड्रिक्स , लिज़ाद विलियम्स