पहचान को तरस रही स्पाइसजेट एयरलाइंस ! जयपुर के आसमान से हुई गायब, इंटरनेशनल रूट पर भी संचालन दिवस घटे

जयपुरः इन दिनों स्पाइसजेट एयरलाइंस अपनी पहचान को तरस रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन में  दूसरी बड़ी एयरलाइन रही अब जयपुर के आसमान से गायब सी नजर आ रही है. क्योंकि अब घरेलू रूट पर जयपुर से रोजाना सिर्फ एक ही फ्लाइट का संचालन हो रहा है. 
 
जयपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट अब पुणे के लिए मात्र एक फ्लाइट चला रही है. जबकि DGCA से अप्रूव शेड्यूल में 4 फ्लाइट संचालित करने का प्रस्ताव दिया था. जयपुर से अयोध्या, गुवाहाटी और दिल्ली के लिए भी फ्लाइट्स अप्रूव कराई गई थी. 

लेकिन स्पाइसजेट की यह तीनों ही फ्लाइट वर्तमान में संचालित नहीं हो रही है. वहीं इंटरनेशनल रूट पर भी चल रही एकमात्र फ्लाइट के संचालन दिवस घटे है. जयपुर एयरपोर्ट से अब दुबई के लिए सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही स्पाइसजेट की फ्लाइट चल रही है.