भीषण गर्मी में दोपहर तक स्कूल में बैठने पर मजबूर विद्यार्थी, राजधानी के नौनिहालों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार

जयपुर: भीषण गर्मी के बीच छोटे बच्चे विद्यालय से घर जाने को मजबूर हैं. राजधानी के नौनिहालों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार है. 44 डिग्री के बीच नौनिहाल स्कूल से बाहर निकल रहे हैं. 

राजधानी में स्कूलों का समय बदले जिससे बच्चों को राहत मिले. वैसे प्रदेश के कई जिलों में स्कूल का समय बदल चुका है, बच्चों की हालत देखकर परिजन कलेक्ट्रेट में फोन कर रहे है.

पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा है. लगातार लू की स्थिति भी बनी हुई है. इसीलिए अभिभावक राजधानी जयपुर में स्कूलों का समय परिवर्तित करने की मांग कर रहे हैं,

गौरतलब है कि कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि 9 मई को हिटवेव का ओरेंज अलर्ट है. वहीं 10 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 10 व 11 मई को हल्की बारिश, आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात व 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इससे तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होगी, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. इस तरह आज से 11 मई तक मौसम में उतार चढाव रहेगा.