ERCP के अंतिम पड़ाव डूंगरी बांध व निमोद बैराज का होगा सर्वे, डूब क्षेत्र में आ रहे गांवों की स्थिति का किया जाएगा आकलन

जयपुरः ERCP में बनने वाले बांध और बैराज के लिए सर्वे तेज हो गया है. योजन को लेकर टीम सर्वे के लिए रवाना हो गई है. सवाई माधोपुर में बांध और बैराज का सर्वे किया जाएगा. ERCP के अंतिम पड़ाव डूंगरी बांध व निमोद बैराज का सर्वे होगा. 

टीम में अभियंता और सर्वेयर सहित कुल 15 लोग टीम में शामिल किए गए है. सवाई माधोपुर में बांध और बैराज का सर्वे किया जाएगा. 

ERCP के अंतिम पड़ाव डूंगरी बांध व निमोद बैराज का सर्वे होगा. 2099 MCM भराव क्षमता के साथ ERCP में सबसे बड़ा डूंगरी होगा. सर्वे के दौरान डूब क्षेत्र में आ रहे गांवों की स्थिति का आकलन किया जाएगा. गांवों को मुआवजे देने की फील्ट रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी. साथ ही तकमीना बनाने के लिए आवश्यक तकनीकी बिंदुओं की जांच की जाएगी.