VIDEO: केन्द्र के दखल से "कोल-क्राइसिस" पर विराम की उम्मीद ! केंद्रीय ऊर्जा मंत्री RK सिंह की कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से हुई मुलाकात

जयपुर: प्रदेश के पावर प्लांट्स में गहराए कोल संकट पर जल्द ही विराम लगने की उम्मीद है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री RK सिंह, कोयला मंत्री प्रह्लाद  जोशी ने CM भजनलाल शर्मा को आश्वास्त किया है कि राजस्थान में कोयले की कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में माइनिंग शुरू करवाने के लिए वहां की सरकार से बात की जाएगी, साथ ही जब तक छत्तीसगढ़ से कोयला नहीं मिलता है, तब तक कोल इंडिया राजस्थान को पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराएगा.

राजस्थान के पावर प्लांट्स में कोयले की किल्लत के बीच खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर देर रात दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री RK सिंह, कोयला मंत्री प्रह्लाद  जोशी से मुलाकात की और राजस्थान के कोयला और बिजली संकट को लेकर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय कोयला मंत्री को बताया कि RVUNL के बिजलीघरों में कोयले की उपलब्धता की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रबी सीजन के कारण राज्य में बिजली की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए उत्पादन निगम को प्रतिदिन 23 कोल रैक की आवश्यकता है जबकि वर्तमान में कोल इंडिया लिमिटेड से औसतन 16.5 रैक प्रतिदिन की ही आपूर्ति हो पा रही है. इससे विद्युत उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. केन्द्रीय कोयला मंत्री ने प्रदेश की बिजली की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार के स्तर पर अतिरिक्त कोयला आवंटन के लिए हरसंभव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया. केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात करके पीईकेबी के सैंकेड फेज से खनन करने में आ रही दिक्कतों का शीघ्र समाधान निकालने के लिए भी आश्वस्त किया.

सीएम भजनलाल की सादगी और सम्पर्क की पहली जीत....!

राजस्थान के कोल क्राइसिस पर दिल्ली में मंथन से जुड़ी खबर

CM भजनलाल शर्मा-ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने की मुलाकात

कोयला मंत्री प्रह्लाद  जोशी से की सीएम भजनलाल शर्मा ने मुलाकात

कोल मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक में बोले केन्द्रीय मंत्री जोशी

"सीएम भजनलाल शर्मा हमारे दोस्त है, इनकी मदद कीजिए...!"

यह सुनकर कोल मंत्रालय के अधिकारी भी बैठक में देते गए सुझाव

राजस्थान के कोल संकट को दूर करने के लिए बताए कुछ विकल्प

काफी अच्छे माहौल में हुई बैठक से ऊर्जा अधिकारियों को बड़ी उम्मीद

कोयला संकट से स्थाई समाधान की जगी अधिकारियों को उम्मीद

दिल्ली से ऊर्जा एक्सपर्ट्स की टीम आएगी राजस्थान

CM भजनलाल शर्मा,ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के दिल्ली दौरे से जुड़ी खबर

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री RK सिंह,कोयला मंत्री प्रह्लाद  जोशी से मिले सीएम-नागर

राजस्थान के ऊर्जा क्षेत्र में आ रही दिक्कतों के स्थाई समाधान पर हुई चर्चा

इस दौरान बिजली की केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी विस्तार से चर्चा

बैठक में तय किया गया कि बिजली की मौजूदा स्थिति का अध्ययन करेंगे एक्सपर्ट

दिल्ली से ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों की टीम को भेजा जाएगा राजस्थान

बिजली उत्पादन, प्रसारण और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी दिक्कतों का रिव्यू करेगी टीम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय कोयला मंत्री से परसा ईस्ट एवं कांता बेसिन (पी.ई.के.बी.) तथा परसा कोल ब्लॉक से खनन अविलंब प्रारंभ करवाने तथा यह खनन प्रारंभ होने तक कोल इंडिया लिमिटेड एवं इसकी सहायक कंपनियों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले कोयले की मांग के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया. इसके साथ ही राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम को खाली रैक्स की अतिरिक्त व्यवस्था तथा रैक डायवर्जन कराने के लिए केन्द्रीय कोयला मंत्रालय के माध्यम से रेल मंत्रालय के स्तर पर समन्वय करने का भी आग्रह किया.

"माइनिंग" में देरी से अक्टूबर तक बना रहेगा कोल संकट !

राजस्थान के कोल क्राइसिस पर दिल्ली में मंथन से जुड़ी खबर

छत्तीसगढ़ में माइनिंग ही कोल संकट का एकमात्र स्थाई विकल्प

दरअसल, PEKB के पहले फेज से कोयले की आपूर्ति हो चुकी पूरी

सितम्बर 23 में PEKB से अंतिम बार आया था राजस्थान में कोयला

जबकि दूसरे फेज के लिए अधिकांश मंजूरी मिलने के बावजूद दिक्कतें

1136 हेक्टेयर के PEKB दूसरे फेज से है राजस्थान को बड़ी उम्मीद

यहां से माइनिंग शुरू होने पर स्टेट को मिलेगा रोजाना 10 रैक कोयला

यहां पिछले दिनों की पेड़ कटाई का शुरू हुआ काम,लेकिन बीच में रोका गया

पेड़ कटाई के बाद भी ओवरबर्डन रिमूवल(OBR) में लगेगा दो माह का समय

पेड़ कटाई में हुई देरी,तो बरसाती सीजन की शुरुआत से अटक जाएगी OBR

ऐसे में अगले अक्टूबर माह तक राजस्थान में कोयले के संकट की गहरा रही चिंता

दिल्ली में आयोजित बैठक में केंद्रीय कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव विस्मिता तेज, ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता तथा ऊर्जा विकास निगम के एमडी श्री एम. एम. रिणवा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.