Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान, प्रदेश में अब तक कुल 75.45 फीसदी वोटिंग दर्ज

राजस्थानः राजस्थान में शनिवार को हुए 199 सीटों पर मतदान को लेकर अब फाइनल आंकड़े सामने आ चुके है. निर्वाचन विभाग ने मतदान के आंकड़े जारी कर दिये है. राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ. इस बार प्रदेश में कुल 75.45 फीसदी मतदान हुआ. जो कि साल 2018 से कुल वोटिंग में 0.83 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. बता दें कि 2018 में राजस्थान में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था.  

मतदान के दौरान इस बार EVM का आंकड़ा 74.62 फीसदी. जबकि पोस्टल बैलेट मिलाकर आंकड़ा 75.45 फीसदी रहा. इस बार महिलाओं ने पुरुषों से वोटिंग में बाजी मारी. और पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने EVM के जरिए 0.19% अधिक मताधिकार का प्रयोग किया. जहां कुल पुरुष वोटर में से 74.53% ने वोटिंग की. तो वहीं कुल महिला वोटर में से 74.72% ने वोटिंग की. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव मतदान में महिला वोटर्स ने कमाल कर दिया. 

बता दें कि कुल मिलाकर 74.62 फीसदी वोटिंग EVM से हुई. जबकि 2018 EVM का आंकड़ा में 74.24 फीसदी था. ऐसे में इस बार EVM वोटिंग में 0.38 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. वहीं अगर पोस्टल बैलेट की बात करें तो 2018 में 0.57 फीसदी था पोस्टल बैलेट का आंकड़ा. जो कि इस बार 0.83% फीसदी रहा.  

गौरतलब है कि करणपुर सीट को छोड़कर राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हुआ. जिसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.