वर्ल्ड कप के लिए 25 अगस्त से शुरू होगी टिकट बुकिंग, जानें कैसे खरीद पाएंगे

नई दिल्लीः 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में महज दो महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है. ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारीयों में जुट गयी है. टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जायेगा. इसी बीच अब विश्व कप की नजदीकी को देखते हुए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू करने का ऐलान कर दिया है. जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकट 15 सितंबर से ऑनलाइन खरीद पाएंगे. 

इसके साथ ही आईसीसी ने टूर्नामेंट के शेड्यूल में एक बार फिर से बढ़ा बदलाव किया है. भारक-पाकिस्तान मैच समेत टूर्नामेंट के 9 मुकाबलों को रि शेड्यूल किया गया है. इसके अलावा बीसीसीआई चीफ जय शाह ने 25 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइनल टिकट बुकिंग का भी ऐलान किया. जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकट 15 सितंबर से ऑनलाइन शुरू की जायेगी. 

ऑफलाइन टिकट के लिए 7-8 सेंटर उपलब्धः
जय शाह ने बताया कि ऑनलाइन टिकटों के अलावा तकरीबन 7-8 सेंटरों पर ऑफलाइन टिकट उपलब्ध होंगे. जहां पर जाकर दर्शक मैच के टिकट खरीद सकते है. साथ ही जय शाह ने साफ तौर पर कहा कि ऑनलाइन टिकटों के अलावा फैंस को स्टेडियम में प्रवेश के वक्त अपने पास ऑफलाइनल टिकट भी रखना अनिवार्य होगा.