एस शरत की जगह तिलक नायडू बीसीसीआई जूनियर चयन समिति में शामिल

नई दिल्ली : कर्नाटक के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज तिलक नायडू ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति में एस शरत की जगह शामिल किया गया है. शरथ को इस साल की शुरुआत में सीनियर चयन समिति में पदोन्नत किया गया था. नायडू जूनियर चयन पैनल में दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. जनवरी में पदोन्नत होने तक शरत जूनियर समिति का नेतृत्व कर रहे थे.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि नायडू ने एस शरत की जगह ली है. उनायडू ने 2009 में प्रथम श्रेणी का अपना आखिरी मैच खेला था. उन्होंने कर्नाटक के लिए 93 प्रथम श्रेणी, 53 लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेला था। उन्होंने 2012 में संन्यास की घोषणा की थी.

बीसीसीआई जल्द ही सीनियर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष पद पर किसी को करेगा नियुक्त: 

सीनियर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा के हटने के कारण खाली हुई जगह पर बीसीसीआई जल्द ही किसी को नियुक्त करेगा. शर्मा एक स्टिंग ऑपरेशन में चयन मामलों की जानकारी का खुलासा किया था. इसके बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. सूत्र ने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की घोषणा एक सप्ताह के अंदर की जाएगी. सोर्स भाषा