26/11 Attack: मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी आज, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की आज 15वीं बरसी है. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 15 साल पहले 26 नवंबर को शहर पर हमला करने वाले आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी.

उन्होंने कहा कि 26-11-2008 रोजी: मुम्बई पर हुए आतंकवादी हमले में अनेक निर्दोष नागरिकों की जान बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर शहीद पुलिसकर्मियों, सैनिकों एवं मृत्यु के कगार पर पहुंचे निर्दोष नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि.

आपको बता दें कि आज के दिन आतंकियों ने 166 मासूम लोगों की जान ले ली थी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 9 आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया था. जबकि एक आतंकी अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था. इस आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिला दिया था.

10 पाकिस्तानी आतंकवादी 26 नवंबर, 2008 को समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे थे. उनके हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोग मारे गए थे तथा कई अन्य लोग घायल हुए थे. इसके अलावा करोड़ों रुपये की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा था.

यह हमला 26 नवंबर को शुरू हुआ था और 29 नवंबर तक चला था. इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताजमहल पैलेस एंड टॉवर, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरीमन सामुदायिक केंद्र जैसे स्थानों को निशाना बनाया गया था. अजमल कसाब एकमात्र आतंकवादी था जिसे जिंदा पकड़ा गया था. उसे चार साल बाद 21 नवंबर, 2012 को फांसी दे दी गई थी.